Sonebhadra: चोरी की 03 मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त दीपक,अजित गिरफ्तार।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

दस दिन पूर्व नौगढ़,चकरघट्टा, मिर्जापुर से मोटरसाइकिल किये थे चोरी।

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विगत दिनों में हो रही लगातार मोटरसाइकिल की चोरियों का खुलासा करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर एसओजी टीम एवं राब‌र्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन रोड पर रेलवे क्रासिंग से चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे संख्या UP 67 AD 8937 पर सवार दो व्यक्तियों 1- दीपक यादव पुत्र देवनाराय यादव निवासी चोपन, थाना चोपन, सोनभद्र 2- अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन गांव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र को पकड लिया गया तथा पकड़े गये अभियुक्तगण की निशानदेही पर अन्य 02 अदद चोरी की गयी मोटरसाइकिल पल्सर संख्या UP 63 AZ 7692 2. बजाज पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP 64 AQ 4355 को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 895/2024 धारा 317(2), 317 (4) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल अपाचे UP 67 AD 8937 को 8 से 10 दिन पूर्व नौगढ, जनपद चन्दौली से तथा दूसरा मोटरसाइकिल पल्सर UP 64 AQ 4355 को करीब 5-7 दिन पूर्व चकरघट्टा, जनपद चन्दौली तथा तीसरा मोटरसाइकिल पल्सर संख्या UP63AZ7692 को जनपद मिर्जापुर से करीब 15-20 दिन पूर्व चोरी किया थे।