Sonebhadra: सहेली के घर से लौटने के बाद हुई लापता संजू,वीडियो भेज फिरौती मांगी, हत्या की धमकी।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

19 वर्षीय बेटी  के अपहरण की शिकायत म्योरपुर थाने में दर्ज कराई है।

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली एक महिला ने अपनी 19 वर्षीय बेटी  के अपहरण की शिकायत म्योरपुर थाने में दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग करते हुए धमकी दी है कि रकम न देने और पुलिस को सूचित करने पर लड़की की हत्या कर दी जाएगी।
सहेली के घर से लौटने के बाद हुई लापता संजू, जो म्योरपुर स्थित कैमूर आदिवासी इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा है, 18 नवंबर को अपनी सहेली  (निवासी महुली, थाना विंढमगंज) के घर गई थी। वह 19 नवंबर को शाम पांच बजे अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पहले गांव और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों को मिला धमकी भरा वीडियो 23 नवंबर को  भाई  के मोबाइल पर एक वीडियो संदेश मिला। वीडियो में  हाथ-पांव बंधे रोती हुई नजर आ रही है। उसने अपने पिता से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। वीडियो भेजने वाले ने लड़की की सलामती के बदले पैसे का इंतजाम करने को कहा। अगली सुबह दोबारा वीडियो भेजा गया, जिसमें चेतावनी दी गई कि पुलिस को जानकारी देने का अंजाम लड़की की हत्या होगा। पुलिस कर रही है जांच किरबिल गांव निवासी  ने बताया कि घटना के बाद परिजन थक-हार कर म्योरपुर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इस बारे में म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने कहा, “पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।