लखनऊ: खुलासा: लूट के उद्देश्य से की गई थी हत्या: संयुक्त टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए सिर्फ 125 रुपए किए गए बरामद

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ! थाना चिनहट पुलिस टीम व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस/क्राइम टीम की संयुक्त टीम द्वारा फरीद अनवर की हत्या के संबंध में दो अभियुक्तों सूरज उर्फ अर्जुन पुत्र स्वर्गीय रामहित निवासी ग्राम रायपुर थाना सफदरगंज जनपद लखनऊ बाराबंकी हाल पता विजयपुर मंदिर अंडरपास के पास झोपड़ी थाना विभूति खंड 26 वर्षीय व उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार ग्राम सिसौली गौसपुर काशीपुरवा थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी हाल पता विजयपुर अंडरपास के पास झुग्गी झोपड़ी थाना विभूति खंड 22 वर्षियों को राष्ट्रीय ग्राम उद्योग विद्यालय देवा रोड के पास थाना चिनहट से गिरफ्तार किया गया।

राजधानी लखनऊ में 10 दिन पूर्व मोइन अनवर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रशीद निवासी प्लाट नंबर 30 फूलबाग कॉलोनी कुर्सी रोड थाना गुडंबा द्वारा अपने छोटे भाई फरीद अनवर के घर न पहुंचने, भाई की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने व थाना चिनहट क्षेत्र के कठोता झील के पास शव मिलने के संबंध में थाना चिनहट में लिखित शिकायत दी गई थी। जिसकी विवेचना थाना प्रभारी भरत कुमार पाठक द्वारा की जा रही थी। जिसमें थाना चिनहट पुलिस व पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस/क्राइम टीम की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा को अवलोकन किया गया। जिसमें दो अभियुक्त प्रकाश मेंआए सूरज उर्फ अर्जुन व उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू, जिन्हें संयुक्त टीम द्वारा लखनऊ के राष्ट्रीय ग्राम उद्योग विद्यालय देवा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपार पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि फरीद अहमद 43 वर्षीय को अभियुक्तों द्वारा लूटने के उद्देश्य से मृतक के साथ पहले तो शराब पिलाई गई, फिर किसी तरह मृतक फरीद अहमद को थाना चिनहट क्षेत्र के कठौता झील लाकर उसके बैग को छीनने की कोशिश की गई। सफलता ना मिलने पर फरीद की हत्या कर दी गई। पर जब अभियुक्तों द्वारा बैग खोला गया तो उसमें सिर्फ 125 रुपए मिले। इसके अलावा उसमें कुछ कपड़े मौजूद थे। असफल लूट पर मृतक के शरीर को वहीं छोड़कर दोनों फरार हो गए थे।

अभियुक्तों के कब्जे से लूट का की पैड मोबाइल फोन रंग सुनहरा व कुल 125 रुपए बरामद किए गए।करने वाली थाना चिनहट पुलिस टीम से थाना प्रभारी भरत कुमार पाठक, एसआई मनोज कुमार, एसआई सुनील कुमार, एसआई कपिल कुमार, एसआई आलोक कुमार यादव, एसआई अभय नारायण पांडे, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, एसआई अभिषेक तिवारी, अनुज कुमार व देवशरण भारती शामिल थे। वहीं पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस /क्राइम टीम से एसआई सतीश कुमार, मनोज कुमार सिंह, परशुराम राय, हितेश चौधरी, सचिन तोमर, अजय तेवतिया, विशाल चौधरी, राहुल पांडे व विमल चंद्रपाल शामिल थे।