संविधान दिवस पर स्प्रिंगफील्ड के बच्चो शिक्षकों ने ली शपथ

0
  • स्प्रिंगफील्ड नया मुरादाबाद में हुआ संविधान दिवस का आयोजन
  • लोगो के संवैधानिक मूल्यों, विचारधारा और अधिकारों की रक्षा करता है संविधान: विपिन जेटली
संविधान की रक्षा की शपथ लेते स्प्रिंगफील्ड के छात्र छात्राएं

सनेश ठाकुर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। मंगलवार को स्प्रिंगफील्ड्स सेक्टर 10 नया मुरादाबाद के प्रांगण में जन जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस को मनाने में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लगभग 50 विद्यार्थियों का प्रमुख योगदान रहा।

संविधान की रक्षा की शपथ लेते स्प्रिंगफील्ड के छात्र छात्राएं, शिक्षकगण

कार्यक्रम का शुभरांभ विद्यालय के प्रबंधक श्री विपिन जेटली द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय संविधान दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर किया गया। उन्होंनें बताया कि संविधान देश के लोगों द्वारा निर्मित एक मूल दस्तावेज है जो उनके मूल्यों, विचारधारा संवैधानिक अधिकारों को व्यक्त करता है। संविधान की शक्ति उसके आधार पर चलने वाले नियमों और निर्देशों को आधार बनाकर समाज को संचालित करने में होती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने “युवा संसद” पर एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा का साथ ‘संसदीय पद्धति तथा प्रक्रिय’ की जानकारी देना था क्योंकि युवाओं को संसदीय लोकतांत्रिक परम्परा के आधारभूत मूल्यों व प्रक्रियाओं से परिचय कराने में युवा संसद प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिससे आने वाले समय में आज के विद्यार्थी लोकतंत्र का पोषण करने व उसे सशक्त बनाने में सार्थक योगदान दे सके। इस अवसर पर अमोघ, आदित्य, लक्ष्य, अभिषेक, सुभान, मनन, वाणी, वंश, अक्षत, सिदरा, अन्हा, साबिया, अस्मी, खुशबू, अभिनव, सार्थक, अभिषेक, अविशी, मनीषिका, सोनाक्षी, अथर्व, मुगल, संयम, नावेद, दर्श, पलक, जसमीत, उमरा, मनस्वी, आर्यन, अलीशा, शोर्य आदि छात्रों ने राष्ट्रीय संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों मे यूथ पार्लियामेंट, निबंध, कविता, संविधान की प्रस्तावना इत्यादि को भिन्न-भिन्न कलात्मक तरीके से लिखकर व अनेक भाषाओं में संविधान की उद्देशिका का वाचन कर इसमें प्रतिभाग किया।

स्प्रिंगफील्ड में संविधान दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

कक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा संवैधानिक लोकतंत्र पर नैतिक व मौलिक कर्तव्यों पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। एजुकेश्नल सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती नीरू जेटली ने कहा कि संविधान आधिकारिक बंधन लगा कर यह तय कर देता है कि कोई क्या कर सकता है और क्या नहीं? अतः संविधान हमें एक नैतिक पहचान देता है। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० प्रतीक्षा दीक्षित ने छात्रों को राष्ट्रीय संविधान दिवस पर संविधान के प्रति नैतिक व मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ग्रहण करवाई और कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(2) में कहा गया है कि एक छात्र के रूप में, आपको बिना किसी डर के अपनी बात कहने की आज़ादी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बोलने और अभिव्यक्ति की आज़ादी का इस्तेमाल गलत तरीके से करें। उन्होनें छात्रों को यह संदेश दिया कि संविधान में वर्णित अधिकारों का सही तरीके से उपयोग करने के लिए आपको पहले संविधान में दिए गए कर्तव्यों को सही तरीके से निभाना होगा। तत्पश्चात उन्होनें छात्रों और शिक्षकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती शालिनी शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहें।

संवैधानिक कर्तव्य और नियमों का पालन करने की शपथ लेते स्प्रिंगफील्ड के छात्र छात्राएं