कार्तिक आर्यन की फिल्म का दुनियाभर में बजा डंका
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का अजय देवगन की सिंघम अगेन से क्लैश हुआ था. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने कमाई के मामले में अजय देवगन की सिंघम अगेन को पीछे छोड़ दिया है. कलेक्शन के मामले में कार्तिक अजय से आगे निकल गए हैं. भूल भुलैया 3 का दुनियाभर में डंका बज रहा है. फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है. भूल भुलैया 3 ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म के शानदार कलेक्शन की जानकारी कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. वो आज भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर मंदिर भी गए थे. कार्तिक की सिद्धिविनायक के बाहर से फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर भूल भुलैया 3 का पोस्टर शेयर किया है. जिस पर कलेक्शन लिखा हुआ है. ये कलेक्शन 408.52 करोड़ वर्ल्डवाइड है. कार्तिक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘सब कुछ मुमकिन है अगर ऑडियन्स आपके साथ खड़ी हो और आपकी कहानी में विश्वास करे. शुक्रिया. 400 करोड़ पार.’
कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘भूल भुलैया 3 अभी भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है.’ वहीं दूसरे ने लिखा- ‘अबकी बार 400 पार हो ही गया. आकाशवाणी वाला लड़का 400 करोड़ में आ गया. मुबारक हो.’ एक ने लिखा- रूह बाबा का स्वैग.
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आईं हैं. वहीं माधुरी दीक्षित का फिल्म मे कैमियो है. माधुरी ने अपने अंदाज से लोगों को खूब इंप्रेस किया है. ये फिल्म लोगों को हंसाने के साथ डराती भी है. भूल भुलैया 3 को अनीज बाजमी ने डायरेक्ट किया है.