अमेठीः लिखित विहीन परीक्षा आयोजित, 98 फीसदी बच्चे रहे उपस्थित
विधान केसरी समाचार
अमेठी। मंगलवार को कक्षा 4, से लेकर आठ के बच्चों ने निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) दी आज परीक्षा का दूसरा दिन रहा । यह परीक्षा ओएमआर सीट पर कराई गई।अमेठी जिले के 1570 विद्यालय में संग्रामपुर के 96 परिषदीय विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की गई। संग्रामपुर क्षेत्र न्याय पंचायत के आधार पर 6 भागो में बांटा गया। जिसमें टेक्निकल टीम गठित की गई यह टीम न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालयों मे रनप कर रही थी।यदि किसी विद्यालय में टेक्निकल समस्या आती तो टीम को उसे सुधार करना होता ।
संग्रामपुर क्षेत्र के न्याय पंचायत भावलपुर मे सर्वेश कुमार और संतोष सिंह, न्याय पंचायत ठेंगहा में दिनेश कुमार यादव और हरिश्चंद्र गौतम,कसारा में प्रियांशू पाण्डेय, विवेक और भूपेंद्र, गोरखापुर में अंकित तिवारी और गौरव, बड़गांव में अरूण जयसवाल और मनोज तिवारी ,और सहजीपुर मे अनिल यादव और विकास गुप्ता की देखरेख में खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा द्वारा लगातार सभी विद्यालयों पर नजर रखने के बाद सकुशल परीक्षा सम्पन्न हुआ।खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर शशांक मिश्रा ने बताया कि सोमवार के कक्षा 1,2,और 3 के बच्चों ने नैट की परीक्षा दी जिसमें लगभग 98 फीसदी बच्चे उपस्थित थे वहीं आज कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों द्वारा परीक्षा दी गई सभी बच्चों ने बड़े आराम से बिना हिचक के परीक्षा दी । बच्चों की संख्या लगातार 98 फीसदी आज भी थी।कुछ अभिभावकों का कहना है कि नैट परीक्षा का अच्छा प्रभाव बच्चों पर नहीं पड़ेगा।क्योंकि बच्चो की लेखनी और विस्तृत ज्ञान पर पूरा प्रभाव पड़ रहा है। बुजुर्गो का कहना है कि पहले इन्हीं विद्यालयों में इमला और सुलेख की कक्षाएं चलती थी जिसमें बच्चों की लेखनी और ज्ञान बढ़ता था और उनका जीवनपर्यंत यह ज्ञान कभी समाप्त नहीं होता है।आज लिखित विहीन परीक्षा कराईं जा रही है बच्चों का चाहे जितना भी बौद्धिक विकास हो जाय लेकिन उन्हें जीवन भर अपनी लेखनी पर पश्चवा रहेगा। संग्रामपुर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के 96 परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 4 से 8 तक के 3570 पंजीकृत छात्र में 98 फीसदी बच्चे परीक्षा दिए। उन्होंने कहा परीक्षा शान्ति व्यवस्था में कराई गई। मल्लूपुर प्रथम के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चे नैट की परीक्षा दे रहे है।