बलियाः भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र की दो सगी बहनों ने सुरेमनपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश पासवान के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा रेवती थाने में बीती रात दर्ज कराया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 23 सितम्बर की देर सायंकाल घटना के संबंध में आरोप लगाया गया है कि पुरुष सदस्यों की अनुपस्थित में गलत नियत से घर में घुसे तथा शोरगुल के बाद महिलाओं के इक्ट्ठा होने के बाद गाली-गलौज और धमकी देते हुए चले गए। घटना के बाद दोनों बहनों ने तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया था, लेकिन पुलिस प्रकरण की जांच के काम में जुटी थी।भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव का कहना है कि झगड़ा को अलग तरह से प्रस्तुत कर केस को मोड़ा जा रहा है। रेवती थाने के एसआई प्रभाकर शुक्ल ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी गई है।