कन्नौज: हमारे किसी भी कार्यकर्ता को तंग करेगी पुलिस तो उसकी खैर नहीं – पूर्व विधायक

0


विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज। सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूर्व विधायक के आवास पर सविधान दिवस पार्क सपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न । पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा आज हम सब सविधान दिवस मना ये देन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की है जो कि हम लोग सभी एक साथ बैठे हैं2027 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है जो देश की दशा दिशा दोनों को तय करने का चुनाव आए अभी कुछ दिन पहले भाजपा के नेताओं ने 14 बीघा जमीन शाक्य समाज की कब्जा की थी हम लोगो ने प्रयास करके उसे बचाया ये मामला गुरसहायगंज का था और नौजवान पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हो सकता है इस सरकार में किसानों की कोई सुनवाई नहीं है उन्होंने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि 100सैया अस्पताल और राजकीय इंटर कॉलेज बिजली पानी की समस्याओं से वंचित लोगों को सुविधा देने का काम किया और बड़े पैमाने पर विकास कराकर लोगों के लिए लभावित करने का काम किया और चुनाव में जुट जाने का आवाहान किया और समाज पार्टी के सरकार बनाने का काम हमें और आप सभी लोग करना है कार्यक्रम सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता नेतागढ़ और लगातार ये सरकार समाजपार्टी कार्यकर्ताओं पर जुल्म कर रही है तभी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने च्क्। के द्वारा गांव-गांव आहान्न रखा अगर हमारे किसी भी कार्यकर्ता को तंग करेगी पुलिस तो उसकी खैर नहीं आते ही हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर मिनी गुंडा एक्ट कार्रवाई करेगा प्रशासन ये दकतई बर्दाश्त नहीं होगा आप सभी लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट दें इस मौके पर उमेश पाल अनुराग वाजपेयी मुकीम खान विनोद प्रधान डॉ धमेन्द्र लाखन अमनिका सिंह राहुल विवेक हिमांशु अर्पित शुक्ला अमन खान तस्लीम खान तस्लीम सिद्दीकी वेदराम चेतन देवेंद्र प्रधान नीरज पाल पप्पू कठेरिया हरमान सिंह मौजूद रहे ।