बीसलपुर: डिग्री कालेज में संविधान की छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर प्राचार्य के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ अलका मेहरा के द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रचलन एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रभारी डॉ जगदम्बा के द्वारा स्वागत भाषण के उपरांत भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी छात्राओं को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। जिसमें 26 नवंबर 1946 से लेकर वर्तमान समय तक के संविधान की अनवरत यात्रा को बखूबी दिखाया गया। जिसमें संविधान निर्माण, गठन उसके उद्देश्य नागरिक अधिकारों की सुरक्षा कर्तव्य भावना और वर्तमान पीढ़ी को उसके महत्व के बारे में स्पष्ट जानकारी दी गई। तदोपरान्त बीए 1 सेमेस्टर से मधु गंगवार प्रतिभा गंगवार, बीए 5 सेमेस्टर के वेदप्रकाश ने वर्तमान समय में संविधान की उपयोगिता महत्व एवं महिला अधिकारों का संविधान में उल्लेख एवं उनके उचित निर्वाहन हेतु विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में डॉ विकास प्रधान, अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्र छात्राओं को संविधान की विशालता विश्व में सर्वाधिक प्रतिष्ठित संविधान लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रबंध एवं नागरिकों के सर्वोच्च विकास हेतु प्रतिबद्धता को बताया। तत्दपश्चात संविधान शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र छात्राओं ने शपथ ग्रहण की। जिसका उद्देश्य भारतीय संविधान की सर्वोच्चता एवं अस्मिता को विश्व पटल पर स्थापित करना है। इस कार्यक्रम के अंत में राजनीति विभाग प्रभारी डॉ जगदम्बा के महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, कार्यालय अधीक्षक, छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आज का यह कार्यक्रम राजनीति विभाग प्रभारी डॉ जगदंबा के निर्देशन में किया गया तथा मंच का संचालन बीए 5 सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।