बीसलपुर: 33 वर्ष पूर्व दान की गई जमीन पर बनेगा राजकीय , केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद के प्रयासों से शासन ने मांगी आख्या
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। ग्राम दौलतपुर हीरा के समाज सेवी वैद्य राधारमण ने 33 वर्ष पूर्व महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को अपनी कई एकड़ जमीन का दान प्रपत्र लिख दिया था। उद्देश्य था राजकीय कॉलेज की स्थापना का जिससे विद्यार्थियों को आसान एवं सस्ती शिक्षा मिल सके ग्रामीण बच्चों को दूर न जाना पड़े। मगर 33 वर्ष बाद भी किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। भाग दौड़ करते-करते 100 वर्ष से अधिक आयु में जमीन दान दाता वैद्य राधारमण की जीवन यात्रा पूरी हो गई। वैद्य राधारमण ने अपने जीवन के अंतिम चरणों में राजकीय कॉलेज को दान की गई जमीन पर राजकीय कॉलेज की स्थापना के कागजात किसान नेता देव स्वरूप पटेल को दिखाकर कॉलेज निर्माण की अपनी अंतिम इच्छा विद्यार्थियों के हित की बताते हुए कॉलेज निर्माण को किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री इलेक्ट्रॉनिकी एवं प्रौद्योगिकी वाणिज्य और उद्योग भारत सरकार जितिन प्रसाद को अवगत कराया। जिस पर जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश शासन की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को पत्र लिखकर दान की गई जमीन जो राजस्व अभिलेखों में राजकीय कॉलेज के नाम दर्ज है। उस पर जल्द कॉलेज की स्थापना कराई जाने को लिखा है।
जिससे दर्जनों गांवों को विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेज में शिक्षा मिल सके। किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा कि 30 वर्ष से अधिक समय के अंतराल के बावजूद राजकीय कॉलेज का निर्माण तब न होना जबकि जमीन मुफ्त में वैद्य राधारमण ने दान कर दी। यह अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की गैर जिम्मेदार कार्यप्रणाली को स्पष्ट करता है। आज एक एक इंच जगह जमीन को निजी संबंधों में भी लड़ाई झगड़ा हो रहे हैं। ऐसे में वैद्य राधारमण द्वारा कई एकड़ निजी जमीन दान कर देने की सोच सच्चे समाजसेवी की श्रेणी में क्रांतिकारी विचार मंच की दृष्टि से आता है। हमें विश्वास है कि दान की गई जमीन पर जल्द राजकीय कॉलेज का निर्माण जितिन प्रसाद के प्रयासों से सुनिश्चित होगा। संसद ने माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी को समस्या से अवगत कराया है। उनके निर्देश पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने इस मामले में आख्या मांगी है। पटेल ने मंगलवार को गांव पहुंचकर दिवंगत समाजसेवी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।