मीरगंज: संविधान दिवस पर डा0 अम्बेडकर की निकाली गयी रैली, अन्य जगहों पर भी हुए कार्यक्रम

0

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। संविधान दिवस के मौके पर मीरगंज नगर में संविधान के रचियता डा0 भीमराव अम्बेडकर की विशाल रैली निकाली गयी और जमकर नारेबाजी हुई। रैली संत मंगलपुरी मढ़ी सत्याना से शुरू होकर पूरे नगर में घूमी। इससे पूर्व बसपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वालों में अध्यक्ष डा0 सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पिंटू सागर, याकूब अली, मोहित, जसबीर सिंह,सुरेश कोरी, अंकित जाटव, प्रदीप कुमार जाटव, जोगेंद्र कुमार, संजय सिंह,सुनील कुमार, धर्मवीर, रघुवीर सिंह, रामअवतार,भानू प्रताप, हरपाल सिंह गौतम, रामकिशोर एड0, रमेश, अमित, रोहित जाटव, रवि प्रकाश, आकाश सागर आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

सके अलावा गांव चुरई दलपतपुर के कंपोजिट विद्यालय परिसर में भी 75 वां संविधान दिवस मनाया गया। ग्राम प्रधान अर्पण देवी व उनके पति गजेंद्र सिंह गंगवार एवं सुनीता सिंह आदि तमाम ग्राम वासियों ने संविधान रचियता डा0 भीमरॉव अम्बेडकर के चित पर पुष्प एवं मालाएं अर्पित कीं। और संविधान के तहत कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान तमाम ग्रामीण भी मौजूद रहे।