अमेठीः मनरेगा पार्क में दिखा खरपतवार

0

विधान केसरी समाचार 

अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के राम घाट ठेंगहा में बना मनरेगा पार्क जिसमे खरपतवार ही उसकी सुन्दरता को बनाए रखें हुए हैं।पूरा मामला विकास क्षेत्र संग्रामपुर के ग्राम सभा ठेंगहा में मनरेगा के तहत पार्क बनाया गया है। यह पार्क मालती नदी के रामघाट पर स्थिति है।इस पार्क के प्रवेश द्वार पर भगवान राम का सुंदर मंदिर का निर्माण चल रहा है।पार्क अमेठी प्रतापगढ़ जाने वाले मालती नदी पुल के पास है । लेकिन इतनी अच्छा स्थान होने के बाद भी पार्क में एक भी फूल पत्ती आदि का पौधा नहीं लगा है इस पार्क में खरपतवार ही दिखाई दे रहा है। सरकार की मंशा पर धार्मिक स्थलों पर आने वाले दर्शानार्थियों को अच्छा वातावरण देने के लिए मनरेगा पार्क बनाया गया। लेकिन विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के रामघाट पर स्थिति मनरेगा पार्क में लाखों रुपया खर्च कर पाक बनाने के बाद उस पार्क की शोभा बढ़ाने वाले फूल पत्ती आदि नहीं लगाए गए।आज भी इस पार्क में खरपतवार ही दिखाई देता है। राम घाट आने वाले दर्शानार्थियों की इच्छा है कि इस पवित्र नदी के घाट पार्क बना है तो उसमें डहरिया, गुलदाउरी,गेंदा,गुलाब, गुड़हल मोरपंखी,बोतलपाम,आदि का पौधा लगाकर पार्क का रूप देना चाहिए,तभी वह पार्क पार्क की तरह प्रतीत होगा।