बीसलपुरः एनसीसी दिवस पे कैडेट्स ने किया रक्तदान
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेकैडेट्स द्वारा एनसीसी दिवस के उपलक्ष में रक्तदान किया गया। यह रक्तदान शिविर 25 यूपी बटालियन एनसीसी शाहजहांपुर ब एचडीएफसी बैंक शाहजहांपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस रक्तदान शिविर में सभी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र व छात्रा कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ अलका मेहरा के संचालन में सभी कैडेट आज सुबह शिविर स्थान पर पहुंचे जहां पर जिला अस्पताल से आई हुई टीम ने उन सभी का हीमोग्लोबिन जांच करके उन्हें रक्तदान के लिए एक कार्ड जारी किया।
एनसीसी अधिकारी ने कहा की रक्तदान महादान है और हम सभी को प्रत्येक अंतराल के बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए इस अवसर पर 25 यूपी बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद शर्मा ने सभी कैडेट्स को रक्तदान के लिए प्रेरित कर कहा रक्त एक ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता वालंटियर लोग ही इसे डोनेट कर सकते हैं अतः हमें रक्तदान करना चाहिए।
मुख्य रूप से क्रेडिट आर्यन तिवारी कैडेट एवं कैडेट नेहा गंगवार ने रक्तदान किया इस अवसर पर उपस्थित सूबेदार मेजर कमल सिंह राणा एवं राघवेंद्र और एनसीओ भी उपस्थित रहे इस रक्तदान शिविर में मुदित कुमार तिवारी प्रभाकरण, मोहित भारती, गोविंद मिश्रा, विराट,आयुष कुमार ,नेहा त्रिवेदी ,रितु ,विनीता गंगवार और मोहम्मद जुनेद आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।