बाराबंकीः पुआल के ढेर में लगी अचानक आग से मची अफरा तफरी

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। कस्बा व थाना रामनगर स्थित एक मकान के बगल में लगे पुआल के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गनीमत यह रही किसी प्रकार की हानि नही हुई। कस्बा के मोहल्ला लखरौरा दो निवासी जयकरन बुधवार को कृषि कार्य हेतु खेत गए थे। दोपहर करीब दो बजे उनके मकान से सटे लगे पुआल के ढेर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया और स्वयं बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने में जुट गए,और उप निरीक्षक अखिलेश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ गृहस्थी का सामान मकान से बाहर निकलवाया। जिससे जान माल का खतरा होने से बच गया।