प्रयागराजः रोटरी प्लैटिनम क्लब ने सैकड़ों कुष्ठ रोगियों को भोजन और राशन वितरित किया

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम क्लब ने करैलाबाग स्थित कुष्ठ रोगी सेवा आश्रम में सैकड़ों की संख्या में कुष्ठ रोगियों और उनके परिजनों को भोजन एवं राशन प्रदान किया। इस सेवा कार्य के माध्यम से क्लब ने समाज के जरूरतमंद वर्गों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया। हमारा प्रयास है कि ऐसे सेवा कार्यों के माध्यम से हम समाज के वंचित वर्गों तक पहुंचें और उनकी मदद करें। भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियां नियमित रूप से की जाती रहेंगी।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी संजय सिंह ने कहा कि भोजन वितरण पहले आश्रम में किया गया। इसके बाद, जो रोगी किसी कारणवश आश्रम नहीं आ सके, उनके घरों तक जाकर भोजन और राशन उपलब्ध कराया गया।
इस सेवा मिशन में मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि संयुक्त सचिव प्रमय मित्तल सहित क्लब सदस्य दीपक गुप्ता और सेवाधारी सिकंदर अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संयुक्त सचिव प्रमय मित्तल ने कहा कि रोटरी प्लैटिनम क्लब समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है। अध्यक्ष शशांक जैन के नेतृत्व में हमारा क्लब समाज के लिए ऐसे प्रयास जारी रखेगा।

क्लब सदस्य दीपक गुप्ता ने भावुक होकर कहा कि अपने हाथों से कुष्ठ रोगियों को भोजन परोसना हमारे लिए एक भावनात्मक और प्रेरक अनुभव था।कार्यक्रम में क्लब के कई अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस आयोजन को सफल बनाया। इस आयोजन ने न केवल कुष्ठ रोगियों की मदद की, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।