प्रतापगढः एटीएल ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 540 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ भव्य रूप से हुआ सम्पन्न
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एटीएल ग्राउण्ड में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 540 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 529 हिन्दू जोड़े एवं 11 मुस्लिम जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। सभी शादियां अपने रीति रिवाज के अनुसार हुई हिंदू धर्म की शादी वेद मंत्रों के उच्चारण के माध्यम से व मुस्लिम शादियां निकाह के माध्यम से संपन्न की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित अन्य अतिथियों ने नव दांपत्य जोड़ों को प्रमाण पत्र का वितरण कर आर्शीवाद दिया।
उक्त अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने सभी जोड़ो को बधाई देते हुये समाज कल्याण विभाग द्वारा किये गये भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों को परिणय सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है कि कोई पिता अपने पुत्री की शादी करने से वंचित नहीं रहना चाहिए इसलिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई गई है। यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के साथ कार्य कर रही है। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को उत्सव की तरह मना रहे है। उन्होने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के भव्य आयोजन एवं कुशल नेतृत्व हेतु जिलाधिकारी की भी प्रशंसा की। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने परिणय सूत्र में बंधने वाले सभी जोड़ो को बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री जी की सोच है कि गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों का विवाह आसानी से एवं कम से कम खर्च में हो सके इसलिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की गयी है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी जोड़ों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब एवं असहाय परिवारों के लिये वरदान सावित हो रही है। उन्होने कहा कि बिना किसी भ्रष्टाचार के शासन की योजनाओं का लाभ गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को मिल रही है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का यह स्वरूप देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। कन्यादान से बड़ा कोई दान नही होता है। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से जनपद में धूमधाम से सम्पन्न हुआ, यह गौरव की बात है कि जनपद में आज 540 जोड़ों का विवाह सकुशल सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत एक जोड़े पर सरकार द्वारा 51000 रूपये की धनराशि खर्च की जाती है जिसमें 35 हजार रूपये लड़की के खाते में, 10 हजार का श्रंगार, ज्वेलरी ,कपड़ों, बर्तन पर खर्च किये जाते हैं व 6 हजार रुपए की धनराशि से विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर व्यय किए जाते हैं। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सहायता राशि एक सप्ताह के अन्दर लड़की के खाते में धनराशि भेज दी जायेगी।
एटीएल ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकास खण्डवार अलग-अलग काउण्टर बनाये गये थे जिनमें धर्मो की रीति रिवाजों के अनुसार विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड आसपुर देवसरा के 20, बाबा बेलखरनाथधाम के 41, पट्टी के 08, मंगरौरा के 58, सण्ड़वा चन्द्रिका के 51, मानधाता के 50, सदर के 25, गौरा के 14, शिवगढ़ के 18, लालगंज के 33, लक्ष्मणपुर के 58, सांगीपुर के 20, रामपुर संग्रामगढ़ के 29, कुण्डा के 37, कालाकांकर के 31, बिहार के 13, बाबागंज के 13 जोड़ो व समस्त नगर पंचायत के 21 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ शादी सम्पन्न करायी गयी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के उपरान्त सभी जोड़ो व उनके परिवार लोगों ने भोजन ग्रहण किया और अपने-अपने घरों से लिये प्रस्थान किये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य के प्रतिनिधि राय साहब सिंह, सांसद प्रतिनिधि बीएल पटेल सहित अन्य अधिकारीगण व समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, एआरपी धर्मेन्द्र ओझा व अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।