प्रतापगढः कवयित्री के पति ने चार के विरुद्ध नामजद अभियोग करवाया दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद की एक कवयित्री ने सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने पर चार लोगों के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।अधिवक्ता अनिल पाण्डेय के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी कवयित्री प्रीति पांडेय के विरुद्ध कुछ कवियों ने अश्लील फोटो उनके बता कर लगभग 5- 6 वर्ष पूर्व की एक वीडियो चैट के फोटोग्राफ निकाल कर उनके साथ कुछ अश्लील फोटो डाल कर भेजे जो उनके सम्मान के विरुद्ध है।इसकी जानकारी जब अनिल पाण्डेय को लगी तो उन्होंने साइबर थाना प्रतापगढ़ में चार कवियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई।अनुपम कुमार अलीगढ़,हिमांशु गुप्ता बरेली,पुनीत पाण्डेय बाराबंकी एवं देवेंद्र त्रिपाठी सुल्तानपुर के विरुद्ध अभियोग दर्ज करवाने की बात कही गई है।

इस सन्दर्भ में एक आरोपी कवि से बात करने पर बताया कि सच्चाई क्या है सप्रमाण पता चल जाएगा।फिलहाल इस समय सोशल मीडिया पर इस तरह की तमाम घटनाएं होना सामान्य सी बात होती जा रही है। सोशल मीडिया पर सरकारी अंकुश न होना भी इन घटनाओं में वृद्धि का कारण है।