लखीमपुर खीरीः गोला में लखीमपुर महोत्सव ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग,बांधा शमां

0

 

विधान केसरी समाचार

गोला गोकर्णनाथ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी में 25 से 28 नवंबर के मध्य दुधवा, लखीमपुर, कोटवारा,गोला,मेढक मंदिर ओयल में आयोजित लखीमपुर महोत्सव 2024 में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के पहल पर आयोजित इस महोत्सव में प्रकृति,शिक्षा,साहित्य,कला, संस्कृति, इनोवेशन समेत कई कार्यक्रमो का भव्यता के साथ आयोजन हो रहा है। सोमवार की शाम लखीमपुर सदर में बी प्राक ने अपने गानों से बांधा शमां, वही मंगलवार को गोला के कोटवारा गॉंव में हुए कार्यक्रम ने बटोरी वाहवाही।

गोला में मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी के आते ही गोला एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, गोला सी ओ गवेन्द्र पाल गौतम एवं तहसीलदार सुखवीर सिंह,उपनिबंधक रोबिन वर्मा ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।वही गोला में शुभारंभ कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर सर्वप्रथम देश भक्ति (गायन एवं नृत्य),भजन संध्या, मयूर नृत्य,शिव तांडव नृत्य,शिव विवाह, गंगा अवतरण प्रस्तुति,गोला शिव मन्दिर पर, आध्यात्मिक प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक, माँ कात्यायनी सेवा समिति द्वारा बनाया गया वीडियों,जादू जैसे लाजवाब कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आपको बताते चलें की कार्यक्रम शुरू होने के बाद बीच में गोला एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने एक गीत बेहद सुरीली आवाज में गाकर सभी को मंत्रमुग्ध करके शमां बांध दिया और पूरा कैंपस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और चारों तरफ वाह वाह की करतल ध्वनि सुनाई दी । कार्यक्रम शुरू के थोड़े समय पश्चात जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा का आगमन हुआ और उन्होंने बैठकर कार्यक्रम को देखा एवं प्रसंशा की।

वहीं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से चाक चैबंद रही,सुरक्षा की दृष्टि से गोला कोतवाल चंद्रशेखर सिंह अपने लाव लश्कर के साथ डटे रहे और हर तरफ अपनी नजर बनाए रखी, सुरक्षा व्यवस्था में कई थानो की पुलिस भी तैनात रही।