अमेठीः करोड़ों खर्च कर 181 गरीब कन्याओं का हुआ कन्यादान
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिले के विकास खंड भेंटुआ के यशोदा देवी बालिका इंटर कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत गरीब परिवार की 181 कन्याओं का विवाह किया गया। कार्यक्रम में 70 ऐसे वैवाहिक जोड़े थे जिनका विवाह बौद्ध धर्म की रीति रिवाज से किया गया शेष वैवाहिक जोड़े हिन्दू धर्म और मुस्लिम धर्म के अनुसार विवाह किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,ब्लाक प्रमुख भेंटुआ आकर्ष शुक्ला, वर्तमान विधायक महाराजी देवी के भतीजे अरूण प्रजापति और अमेठी मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने वैवाहिक जोड़े से मिलकर उन्हे नये जीवन में प्रवेश व सुखमय जीवन का आशिर्वाद दिया।इस कार्यक्रम की व्यवस्था जिला विकास अधिकारी अमेठी वीर भानु सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी मनोज कुमार शुक्ला व बी एस ए संजय तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यवस्था देखी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी मनोज शुक्ला ने बताया कि आज अमेठी जिले चार विकास खंड भादर, भेंटुआ,अमेठी और संग्रामपुर में गरीब घर की 181 कन्याओ का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत पंजीकरण करके समाज के बीच भेंटुआ विकासखंड के यशोदा देवी बालिका इंटर कालेज में विभिन्न धर्मों व रीति रिवाज से विवाह कराया गया।इस विवाह कार्यक्रम में 70 ऐसे वैवाहिक जोड़े हैं जो बौद्ध धर्म के रीति-रिवाज से दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किये। सभी कन्याओं के बैंक खाते में 35000 रूपया के हिसाब सेए विभाग द्वारा जमा किया गया। विवाह कार्यक्रम में वर वधू के लिए वर्तन , आभूषण, सूटकेस दिया गया, साथ में उन्होंने वैवाहिक प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस कार्यक्रम में चारो विकास खंड के ब्लाक प्रमुख को भी आमंत्रित किया गया। लेकिन। भादर के ब्लाक प्रमुख,और संग्रामपुर के ब्लाक प्रमुख इस कार्यक्रम में नहीं उपस्थित रहे बल्कि संग्रामपुर से खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय,और भादर से खंड विकास अधिकारी विनय वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में वैवाहिक जोड़ों के साथ आये मेहमानों को भोजन आदि की व्यवस्था की गई। समाज कल्याण विभाग से एडीओ अमरीष मिश्रा, भेंटुआ के खंड विकास अधिकारी ऐश्वर्य यादव,खंड शिक्षा अधिकारी भेंटुआ संतोष यादव, सप्लाई इंस्पेक्टर संग्रामपुर सुषमा सिंह,व भेंटुआ विकासखंड के सप्लाई इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर शादी समारोह कार्यक्रम का आनंद लिया।