अमेठीः प्रिया बनी एक दिन की संग्रामपुर बीईओ
विधान केसरी समाचार
अमेठी। मिशन शक्ति 4.0 के तहत बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए व भविष्य मे कुछ ओहदा पाने के प्रयास को सफल बनाने के लिए आज खंड शिक्षा कार्यालय संग्रामपुर में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संग्रामपुर में पढ़ रही कक्षा 8 की छात्रा प्रिया वर्मा को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार सौंप कर खंड शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर बैठाया गया।साथ में परिषदीय विद्यालय की 5 छात्राओं की एआरपी बनाकर विद्यालय का निरीक्षण भी कराया गया। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर छात्रा प्रिया वर्मा ने सबसे पहले सभी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की बैठक के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता और अधिक नामांकन पर जोर दिया इसके बाद अपनी टीम के साथ नजदीकी परिषदीय विद्यालय भौसिंहपुर का निरीक्षण किया।
विद्यालय में पढ़ा रहे अध्यापकों के साथ प्रिया वर्मा का वार्तालाप भी हुआ। एक दिवसीय खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर प्रिया वर्मा ने विद्यालय के शौचालय,मिड डे मील के तहत भोजन विद्यालय की साफ सफाई के साथ छात्रों से पढ़ने व पढ़ाने पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा,सभी आज बने एक आर पी टीम और कुछ अध्यापक मौजूद रहे।इस अवसर पर प्रिया वर्मा को एक खंड शिक्षा अधिकारी के पद से प्रेरणा मिली कि एक अधिकारी का क्षेत्र में उसके ओहदे पर सम्मान होता है। प्रिया वर्मा ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संग्रामपुर की छात्रा भविष्य में एक आईएएस बन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करूंगी।वहीं पांच छात्राओं ने एक आर पी पद का निर्वाह बड़े ही सरलता किया ।आज इस मिशन शक्ति 4.0 कार्यक्रम में अनन्या तिहैतनपुर,श्रेजल मड़ौली,काजल अम्मरपुर,आंचल कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय संग्रामपुर, एमआरपी पद का निर्वाहन किया ।