अमेठीः चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

0


विधान केसरी समाचार

अमेठी। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत विकासखंड जगदीशपुर सभागार में शुक्रवार को ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एव समूह की एक महिला सखी को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकासखंड के सभी 71 ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया जिसमें 194 ग्राम प्रधान पंचायत सहायक व समूह के सदस्य सम्मिलित हुए । सभागार में मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत फिरदौस आलम ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों को उनके कार्यो और उन्हें पद से हटाने के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान के स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने के साथ महिला ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों एवं कत्र्तव्यों के सम्बंध में विशेष तौर पर बताया गया। जिससे प्रधान पति की अवधारणा को हतोत्साहित किया जा सके। मास्टर ट्रेनर एसआर जी योगेश शुक्ला व कंसल्टिग इंजीनियर प्रिंसी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में स्थापित स्वच्छ पेयजल मिशन के अंतर्गत टंकी से ग्रामीणों को स्वच्छ पानी की गुणवत्ता की जानकारी दी गई।