उन्नावः युवक रहस्यमय ढंग से हुआ लापता
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। महाराष्ट्र के पुणे से बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ठकुरिया पुरवा अपने घर आने के लिए ट्रेन से निकला युवक रहस्य मय ढंग से रास्ते से कहीं लापता हो गया स दो महीने गुजर जाने के बाद भी उसका कही सुराग नहीं चल सका स उसकी मां दर दर भटक रही है स मां ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठकुरिया पुरवा निवासी कलावती पत्नी राम औतार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका 22 वर्षीय पुत्र विकास महाराष्ट्र के पुणे शहर में मजदूरी करता था स जो बीते 19 सितंबर को ट्रेन में बैठ कर घर आने के लिए निकला था स इस दौरान 20 सितम्बर की शाम को फोन से परिजनों की बात हुई थी स तब उसने बताया था कि वह 12 बजे रात तक कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंच जायेगा स उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा स बीस सितम्बर को शाम को बात होने के बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया स तबसे उसका कोई सुराग नहीं चल सका है स पीड़ित परिजन उसकी खोज में इधर उधर अभी भी भटक रहे है स युवक की मां कलावती ने पुनः कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।