उन्नाव: ट्रैक्टर की टक्कर से घायल तीन संविदा लाइन मैन में एक की मौत होने से पीएम बाद पार्थिव शरीर सड़क पर रखकर परिजनों ने किया रोड जाम

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बेगांव मंगतखेड़ा मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से घायल तीन संविदा लाइन मैन में एक की मौत होने से पीएम बाद पार्थिव शरीर सड़क पर रखकर परिजनों ने पंडरी पौगहा रोड जाम कर दिया काफी मशक्कत बाद सड़क का आवागमन खोला गया।

बताते चलें बुधवार देर रात विधुत सप्लाई सही करने जा रहे एक मोटर साईकिल सवार तीन संविदा लाइन मैन को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी ।जिसमें उपचार के लिए जिला अस्पताल में अंकित की मौत हो गई थी। पड़री मंगत खेड़ा रोड पर शव को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे रोड जाम की सूचना पर मिलने पर उपजिलाअधिकारी उदित नारायण
सिंह सहित पुरवा, मौरावा और अचलगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे। उपजिलाअधिकारी उदित नारायण सिंह ने परिजनों को जल्द ही गिरफ्तारी करने का आश्वशन दिया जिसके बाद परिजन शव को अंतिम सस्कार को तैयार हो गयेऔर शव को लेकर चले गये।कोतवाल राकेश गुप्ता ने बतया कि जल्द ही आरोपी की गिरप्तारी की जाएगी।