बाराबंकीः लोधेश्वर महादेवा इस जनपद का गौरव- जिलाधिकारी

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में प्रथम दिन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा इस जनपद का गौरव है। यहां होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर सहयोग करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। मंच के माध्यम से जिलाधिकारी ने जनपद वासियों एवं प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा सभी लोग महादेवा महोत्सव में आए। और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें।

इसके पश्चात सांस्कृतिक मंच पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना शिव आराधना सहित तमाम रंगारंग मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।प्रशांत बाल विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज रामनगर की छात्रा आस्था अंशिका नैनषी गुप्ता सुभी श्रीवास्तव सहित एक दर्जन छात्राओं ने मां वीणा पाड़ि की बंदना मां सरस्वती शारदे वर दे वीणा पाड़ि की श्रोताओं का मनमोहन लिया। पीजी कॉलेज रामनगर छात्र जागृति ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कांती महाविद्यालय सूरतगंज की छात्रा अंकिता सिंह हर्षिता सिंह ऊषा तनु शिव कन्या व पीजी कालेज की छात्रा प्राची सिंह प्रगति सोनी शिवानी मौर्य गोल्डी त्रिवेदी श्रद्धा मिश्रा अंशिका अनुराग आदि छात्राओं के द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोलिया आकर्षण का केंद्र बिंदु रही। बीपीएन कॉलेज की छात्रा निष्ठा अनामिका सौम्या ने पार्वती बोली शंकर पर ग्रुप डांस किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। अंजली ने आई गिरि नंदनी पर एकल नृत्य किया इसके बाद नमो नमो रे शंकरा पर श्रेया मांडवी प्राची ने ग्रुप डांस दिखाया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गनेशपुर की छात्राओं ने वार्डन पुष्पा त्रिपाठी एवं जैबुन्निसा सिद्दीकी की अगुवाई में अनामिका बेबी मुस्कान आफरीन रोशनी आदि छात्राओं ने शिव तांडव गणेश वंदना पर भाव नृत्य के बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को डीएम,एसपी व पूर्व विधायक एवं ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक के द्वारा प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान पीएससी बैंड के सभी जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया।

बाहर सुगम संगीत के कलाकारों ने दर्शकों का मन मोहा

महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर प्रभात नारायण दीक्षित की अगुवाई में बहार सुगम संगीत के कलाकारों ने गणेश वंदना व शिव अर्चना की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। बहार सुगम संगीत ग्रुप की बालक बालिकाओं दीपक वर्मा वंशिका गुप्ता उषा सरकार तेजस्वी त्रिवेदी सेजल सैनी श्रेया श्रीवास्तव राजा कश्यप नितिन आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना हे गणपति गज बदन विनायक तुम हो प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद शिव अर्चना जय भोले भंडारी शिव शंकर त्रिपुरारी की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। किसी कड़ी में शिव राजे फ्यूजन बैंड के संचालक कार्तिकेय कैलाश दीक्षित के संयोजन में अभिजीत आदित्य अंशिका प्रत्यूष वंशिका ने बालीबुड गांव मैसअप प्रस्तुत किया। गीत लग जा गले व आओगे जब तुम सजना की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले कलाकारों को पुरुष्कृति किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन आशीष पाठक ने किया।

राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त पर्णिका ने सांस्कृतिक मंच पर बिखेरा जलवा

राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित 14 वर्ष की कथक नृत्यांगना पर्णिका ने लोधेश्वर महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर अपना जलवा बिखेरा। शंकर अति प्रचंड नाचत शिव डमरू बाजे पर शानदार प्रस्तुति दी तो श्रोता झूम उठे। इसके बाद शिव स्तुति एवं राधा संग छेड़खानी करें नंदलाला, आदि पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि पर्णिका 6 साल की अवस्था से नृत्य की शिक्षा ले रही है वो क्लास 9जी लोयला इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है स और राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय गुरु डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव से कथक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है पर्णिका अब तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित होने वाले महोत्सव में विगत चार से पांच वर्षों से लगातार अपनी प्रस्तुतियां देती आ रही है। लखनऊ महोत्सव, बस्ती महोत्सव, सिद्धार्थनगर महोत्सव, इटावा महोत्सव, विंध्य महोत्सव, मिर्जापुर, कबीर महोत्सव, मगहर, महादेवा महोत्सव, देवा मेला, कजरी महोत्सव, अलीगढ़, हमीरपुर, जौनपुर, श्रावस्ती, बुलन्दशहर, महोबा, बांदा, मैनपुरी, एटा, बिजनौर मेरठ, रायबरेली, महाराजगंज, आजमगढ़, अमेठी, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, रामौत्सव अयोध्या कुंभ प्रयागराज, औरैया महोत्सव, रामपुर, कानपुर देहात, बिठूर महोत्सव, गंगा महोत्सव, घाट संध्या वाराणसी, रामायण कांक्लेव के साथ ही साथ संस्कृति विभाग द्वारा भी आयोजित कार्यक्रमों में इत्यादि शामिल है।

पर्णिका को नृत्य के क्षेत्र में कई सारे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है स बाल एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश लोकमत सम्मान, लोकायुक्त विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश बाल प्रतिभा सम्मान सहित अनेकों सम्मान से सम्मानित है स महादेवा महोत्सव प्रतिष्ठित मंच पर 2018 से प्रस्तुति दे रही है।