Sonebhadra: पूर्व विधायक हरिराम चेरो के पुत्र पर दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

अश्लील विडियों तथा फोटो मेरे पास है जैसा मैं कहूँगा तुम वैसा ही करो नहीं तो मैं तुम्हारी विडियो वायरल कर दूँगा।

सोनभद्र। दुद्धि थाना अंतर्गत एक पीड़िता उम्र करीब 20 वर्ष ग्राम व पो- रजखड़, थाना-दुद्धी, की रहने वाली है। प्रार्थिनी को मंगलम चेरो पुत्र हरिराम चेरो निवासी ग्राम-गड़दरवा, थाना- हाथीनाला, “काफी दिनों से फोन करके, परेशान करता है तथा धमकी देता है कि तुम्हारा अश्लील विडियों तथा फोटो मेरे पास है जैसा मैं कहूँगा तुम वैसा ही करो नहीं तो मैं तुम्हारी विडियो वायरल कर दूँगा” तुम्हारी व तुम्हारे घरवालों की इज्जत मिट्टी में मिला दूँगा। घटना दिनांक 16नवम्बर को लगभग 11 बजे दिन का है कि प्रार्थिनी के मो नं० 8546068927 पर मंगलम चेरो अपने मोबाइल नं0 9236734155 से फोन करके प्रार्थिनी को दुद्धी बुलाने लगा, प्रार्थिनी ने जब दुद्धी आने से इन्कार किया तो मंगलम चेरो प्रार्थिनी को गाली देने लगा और कहा कि आज मैं तुम्हारा विडियों वायरल कर ही दे रहा हूँ जिससे हम पीड़िता डर गयी और उक्त मंगलम चेरो के कहने के अनुसार पोखरा रोड दुद्धी, स्थित शिवाजी तालाब के पास पहुँची वहाँ मंगलम चेरो पहले से मौजुद था, और वह पीड़िता को पास में स्थित एक मकान में ले गया, और प्रार्थिनी से जबरजस्ती करने लगा पीड़िता ने काफी मना किया परन्तु फिर भी वह नहीं माना, और प्रार्थिनी के इच्छा के विरुद्ध हमारे साथ बलत्कार किया उसके बाद कहने लगा कि मैं तुमसे विवाह कर लूँगा तुम यह बात किसी से मत बताना नही तो तुम्हारा विडियो वायरल कर दूँगा इस पर पीड़िता ने मंगलम से कही कि तुम पूर्व में शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बना चुके हो और आज तक शादी नही किये इस पर मंगलम चेरो काफी गुस्से में आ गया और हमको लात-मुक्के से मारने लगा हम किसी प्रकार से घर पर मोबाइल से सूचना दि सूचना मिलने पर प्रार्थिनी की भाई घटना स्थल पर आ गये, तब मंगलम चेरो वहाँ से जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रार्थिनी व उसका परिवार घटना से काफी डरा हुआ है मंगलम चेरो के पिता हरिराम चेरो पूर्व विधायक है और दबंग किस्म के आदमी है वे कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।
वही इस सम्बंध में पूर्व विधायक से सेल फोन पर बात हुआ तो उन्होंने कहा कि पूराना मामले में सुलह समझौता कोट में हो गया था इधर हमारे लड़के का शादी लग गई थी उसी को लेकर किसी ने उसे उभार दिया और ये कहानी बनाई गई जिससे हमारा छबि भी खराब किया जा रहा है।पैसे को लेकर सारी कहानी बनाई गई है। वही दुद्धि थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मु0 230/24 धारा 115(2),352,351(3),64(2)M के तहत दर्ज किया जा रहा है विवेचना प्रचलित है।