लखनऊः रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट के यात्री विश्राम हाल से 94 जिन्दा कछुआ बरामद
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट द्वारा चेंकिग के दौरान, रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट के यात्री विश्राम हाल से एक बोरी, एक बैग व एक झोले से कुल 94 जिन्दा कछुआ बरामद किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ.प्र. लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ.प्र. लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरीध्लूटध्जहर खुरानीध्मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामियाध्वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम विकास पांडेय के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अयोध्या कैन्ट समर सिंह द्वारा जीआरपी अयोध्या कैन्ट की गठित टीम द्वारा थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट पर चेकिंग के दौरान यात्री विश्राम हाल मे शौचालय के पास सीमेन्टेड सीट पर एक सफेद बोरी, एक बैग काले रंग का व एक प्लास्टिक झोला नारंगी धारीदार रंग में कुल 94 नफर जिन्दा लावारिस कछुआ बरामद किया गया।
बरामद बोरी, झोला व बैग के बारे में यात्रीगण से पूछा गया तो इस सम्बन्ध मे कोई कुछ नही बता सका। बरामद कछुआ को थाना अयोध्या पर लाकर पानी की व्यवस्था करते हुए, कछुओं को रखवाया गया। अग्रिम कार्यवाही के निस्तारण हेतु वन विभाग को दूरभाष के जरिए सूचित कर बताया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश त्रिगुनायत एवं वन विभाग की टीम थाना अयोध्या पहुंचे, जिन्हे उचित निस्तारण हेतु बरामद 94 जिन्दा कछुओं को सुपुर्द किया गया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम से प्र0नि0 समर सिंह थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट, उ0नि0 राम नारायण यादव थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट, अनुराग, प्रशान्त सिंह, अंकित मिश्र, राहुल यादव, बृजेश विश्वकर्मा व त्रिवेणी आरपीएफ थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट शामिल थे।