लखनऊ: माल क्षेत्र के ग्राम रामनगर और वीरपुर में आबकारी ने दी दबिश
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिषेक सिंह और आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 शिखर कुमार मल्ल ने आबकारी स्टाफ के साथ थाना माल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामनगर एवं वीरपुर में संदिग्ध घरों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की।
इस दौरान मौके से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। लहन को आबकारी ने मौके पर ही नष्ट कर दिया और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 01 अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज किया। छापेमारी की कार्यवाही में आबकारी टीम से आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिषेक सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 शिखर कुमार मल्ल, आबकारी सिपाही सुधीर कुमार, गोविंद यादव, कमलेश श्रीवास्तव, नितिन सरोज, संदीप यादव आदि शामिल थे।