बलियाः शहीद चैक में वीआईपी वर्ल्ड दुकान में शार्ट -सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान राख

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। शहर के हृदयस्थली कहे जाने वाले शहीद चैक स्थित वीआईपी वर्ल्ड शोरूम दुकान में शार्ट- सर्किट से शनिवार की देर रात आग लग गई। जिसमें करीब लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई। लोग आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों व अग्निशमन कार्यालय को दी। सूचना पाकर तत्काल फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गए।

बता दें कि अग्निशमन विभाग के अनुसार कोई जान माल या सामान का नुकसान नहीं हुआ है। शहर कोतवाली क्षेत्र के शहीद चैक बैरिया थाने के सिताबदियारा दलजीत टोला निवासी सुनील कुमार सिंह की वीआईपी वर्ल्ड शोरूम की दुकान है। जिसमें बीती रात शार्ट-सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंचा अग्निशमन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। दुकान के प्रोपराइटर के अनुसार लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। जबकि मुख्य अग्निशमन अधिकारी धीरेंद्र सिंह यादव के अनुसार कोई जान माल या सामान का नुकसान नहीं हुआ है। बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।