मुरादाबाद: हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में किया गया विद्याज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। रविवार को हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज में विद्याज्ञान की ओर से विद्याज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 2025 26 का आयोजन किया गया। यह परीक्षा मुरादाबाद जनपद के हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज स्टेशन रोड मुरादाबाद, जे एल एम इंटर कॉलेज कुंदरकी मुरादाबाद तथा किसान इंटर कॉलेज जहांगीरपुर डीलारी मुरादाबाद में बालिका वर्ग प्रथम पाली प्रातः 10.30 से 12.30 तथा बालक वर्ग द्वितीय पाली अपराह्न 02.30 से 04.30 बजे तक दोनों पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

विद्याज्ञान के प्रतिनिधि भूपेश गुप्ता केंद्र पर उपस्थित रहे और परीक्षा का निरीक्षण करते रहे। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मूंढापांडे राजेश कुमार द्विवेदी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। केंद्र व्यवस्थापक नन्हें सिंह ने केंद्र की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखीं, जिससे छोटे छोटे बच्चों को परीक्षा देने में काफी अच्छा लगा। केंद्र पर हरज्ञान सिंह, आफताब संजय, सुरेंद्र सिंह, डॉ बिजेंद्र सिंह परीक्षा प्रभारी, समरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।