बाराबंकीः नर्वदेश्वर कॉलेज में बिंगो कंपनी द्वारा सिंगिंग व डांसिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। चिनहट स्थित नर्वदेश्वर ग्रुप ऑफ कॉलेज में आईटीसी के माध्यम से बींगो टेढ़े मेढ़े द्वारा हर घर सुपरस्टार का इवेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नर्वदेश्वर कॉलेज के एमडी डॉ दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित करके किया। बिंगो द्वारा आये हुए सभी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में उपस्थित एलएलबी, बीकॉम, बीए, फार्मेसी और मैनेजमेंट के बच्चो को सिंगिंग, डांसिंग के साथ कई अन्य प्रतियोगिता में बच्चो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अवसर दिया। प्रतियोगिता में भाग लिए हुए छात्र-छात्राओं को उनके उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया और आगे होने वाले दोनों सपोर्टिव टीम दैनिक जागरण और आईटीसी द्वारा बड़े लेवल के होने वाले कार्यक्रम में दूसरे राउंड के लिए विजय छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए अवसर दिया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर प्रफुल्ल शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल सीके शुक्ला डिग्री, एचओडी सर्वेश कुमार त्रिपाठी, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर नितिन श्रीवास्तव, वंदना शुक्ला, प्रशान्त कुमार, फार्मेसी के प्रिंसिपल शिवेन्दु मिश्रा, ऑफिस स्टाफ में सरोज कुमारी, आशीष यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय व महेश इत्यादि लोग मौजूद रहे।