प्रयागराजः छिवकी, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों पर महाकुंभ 2025 की तैयारियों का किया गया निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकध्कोचिंग हिमांशु शुक्ला ने महाकुंभ -2025 के दृष्टिगत अतिरिक्त यात्री सुविधाओं एवं भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं, रेल यात्रियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए मंडल की टीम के साथ प्रयागराज छिवकी, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों का निरीक्षण किया । इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधकध्कोचिंग दिनेश कुमारय सहायक वाणिज्य प्रबंधकध्फ्रेट, संजय कुमार गौतमय सहायक वाणिज्य प्रबंधकध्सामान्य, अनिल कुमार गुप्ता एवं वाणिज्य निरीक्षक और पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे ।
यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए समस्याओं के त्वरित निदान के लिए अधिकारियों व वाणिज्य निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । यात्री आश्रयों में लाइटिंग की व्यवस्था, कैटरिंग स्टाल पर खाने-पीने की व्यवस्था, साफ-सफाई, वेटिंग रूम और वेटिंग हाल में यात्रियों को बैठने की व्यवस्था एवं शौचालय की साफ सफाई के लिए निर्देश दिए गए । सर्कुलेटिंग एरिया में अव्यवस्थित गाड़ियों को द्वितीय प्रवेश द्वारा से पार्किंग एरिया में खड़ा करने की व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया गया ।
सभी कार्यालय के पंखों व कमरों की साफ सफाई तथा किताबों को व्यवस्थित रखने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं गार्बेज के नियमित निस्तारण का निर्देश दिया ।
महाकुंभ 2025 की जानकारियों को यात्रियों तक पहुँचाने के लिए प्रयागराज मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। स्टेशनों पर एलईडी स्क्रीन पर कुंभ से सम्बंधित जानकारी और सुचना प्रसारित की जायेगी । इसी क्रम में खुसरो बाग का भी निरीक्षण किया । कुंभ मेला में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्रद्धालुओं को खुसरो बाग में ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया ।