उन्नाव: रजाई गद्दे की दुकान में इंजन की चिंगारी से लगी आग
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन आजाद नगर के सामने स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में रविवार दोपहर इंजन की चिंगारी से आग लग गई। जिससे आसपास की तीन और दुकानों में भी आग फैल गई। इस घटना में दो लोग झुलस गए।जबकि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार, चंपापुरवा निवासी राहुल शुक्ला की रजाई गद्दे की दुकान पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे बजे इंजन चल रहा था। अचानक इंजन से निकली चिंगारी रुई में जा पहुंची और रुई धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि राहुल भी उसकी चपेट में आ गए और वह गंभीर रूप से झुलस गए।
राहुल के पिता अश्विनी शुक्ला की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान भी आग की चपेट में आ गई और वह भी जलने लगी। इसके साथ ही बगल में स्थित आजाद नगर निवासी बसंतु की हेयर कटिंग दुकान और पवन वर्मा की बाइक सर्विस सेंटर भी आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते चारों दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। आग की भीषणता को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने घायल राहुल को इलाज के लिए भेजा।
वहीं, आग बुझाने के लिए पौन घंटे बाद अग्निशमन अधिकारी शिवराम पहुंचे और एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण शुक्लागंज से उन्नाव तक यातायात भी दो घंटे तक प्रभावित रहा।जिससे भीषण जाम लग गया। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।