प्रतापगढः राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद में शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज उठाई है। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में निरंतर हो रही घटना पूरे देश समाज को आतंकित कर रही हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा के उपरांत बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की राह पर हिंदुओं के साथ आतंकित जिहादी व्यवहार अपना रहा है। सत्ता परिवर्तन के प्रयास बांग्लादेश को इस्लामी जिहाद की और निरंतर बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वर्तमान की कार्यवाहक सरकार बांग्लादेश के हिंदुओं को निरंतर प्रताड़ित कर रही है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदू बहन-बेटियों के साथ अत्याचार व बलात्कार अपहरण की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हिंदू समाज के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। संत समाज इस्कॉन के संत व हिन्दू मंदिरों के पुजारियों को जेल में डाला जा रहा है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।