लखीमपुर खीरीः अबैध तमंचा व कारतूस सहित एक हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

गोला लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा ग्राम भल्लिया बुर्जुग मोड़ के पास से शनिवार की देर रात्रि में एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक का चालान न्यायालय भेजा। हैदराबाद थाना प्रभारी शिवा जी दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात करीब 10.15 बजे पुलिस दल बल के साथ भल्लिया बुर्जुग मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसबीच पुलिस की चेकिंग को देखकर पैदल जा रहा युवक भागने लगा।

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक का पिछाकर पकड़ लिया। जामा तलाशी लेने पर युवक के पास से एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ मे युवक ने अपना नाम उस्मान पुत्र अमीनुद्दीन निवासी ग्राम भल्लिया बुर्जुग थाना हैदराबाद बताया। पुलिस ने युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेजा गया।