प्रयागराजः गिरने के बाद फिर से उठने की सीख देते हैं खेल- प्रो. संगीता श्रीवास्तव
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शनिवार को विज्ञान संकाय और मेजर ध्यानचंद स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में स्पोर्ट्स मीट-2024 का आयोजन किया गया। इसमें कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्पोर्ट्स बोर्ड की अगुवाई में हुई विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में 1300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये खेल आयोजन ‘फिट इंडिया वीक’ के तहत करवाया गया।
इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने खेल भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीतना ही अंतिम लक्ष्य नहीं है, बल्कि खेल में गिरने के बाद उठना सीखने का संदेश निहित है। खेल से स्वस्थ मन और शरीर के बीच संतुलन भी बना रहता है और शरीर का संपूर्ण विकास होता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इविवि के स्पोर्ट्स बोर्ड के प्रयासों से नेशनल और राज्य स्तर के खेलों में इविवि के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधरा है। विश्वास है कि इविवि के खिलाड़ी अब देश के स्तर पर विश्वविद्यालय और प्रयागराज का नाम रोशन करेंगे। आज देखकर अच्छा लगा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी खेलों में अपनी रूचि दिखा रहे हैं।
खिलाड़ियों और कोचों के दैनिक भत्ते भी बढ़ाए गए
खेल निदेशक डा. सर्वश्रेष्ठ धम्मी ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई मदों में आर्थिक भत्ते बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जो अगले सत्र से लागू होंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए दैनिक भत्ता 300 रूपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 500 रूपये प्रतिदिन किया गया है। छात्र खेल किट भत्ता 650 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपये प्रति खिलाड़ी किया गया है। इसके साथ ही ट्रैकसूट किट भत्ता 850 रूपये से बढ़ाकर 2000 रूपये किया किया गया है। डा. धम्मी ने बताया कि अब अंतर-विश्वविद्यालय में भाग लेने वाले सभी कोचों और टीम मैनेजरों को ट्रैकसूट प्रदान किया जाएगा। अब उनका दैनिक भत्ता 500 रूपये से बढ़ाकर 700 रूपये किया गया है। डा. धम्मी ने विश्वविद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुलपति महोदया को धन्यवाद भी दिया।
जैवलिन थ्रो (लड़कों) में विद्यासागर अव्वल रहे, अशान सिंह द्वितीय तो अतिंद्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
जैवलिन थ्रो (लड़कियों) में वशिका प्रथम रही। प्रियंका दूसरे और आफरीन तीसरे स्थान पर रही।
जैवलिन थ्रो (शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी) में अरविंद कुमार प्रथम रहे, विनीत राठौर दूसरे तो डा. नरेंद्र तीसरे स्थान पर रहे।
1600 मीटर पुरूष वर्ग की दौड़ में सूरज कुमार अव्वल रहे, अभिषेक यादव दूसरे और वशिक कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
400 मीटर (पुरूष) दौड़ में अभिषेक सिंह प्रथम रहे, सूरज कुमार द्वितीय और संजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
100 मीटर (पुरूष) दौड़ में अभिषेक सिंह प्रथम तो संजय कुमार द्वितीय और सूरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
साइकिलिंग इवेंट (पुरूष) में अभिषेक पटेल प्रथम रहे, हितिक द्वितीय तो शुधांशू सिंह तृतीय रहे।
साइकिलिंग इवेंट (महिला) में ज्योति कुशवाहा प्रथम, शालू दुबे द्वितीय और नम्रता तृतीय स्थान पर रहीं।
साइकिलिंग इवेंट (टीचिंग पुरूष) में डा. खुशवंत सिंह प्रथम रहे, डा. आरपी सिंह दूसरे और डा. राघवेंद्र प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, साइकिलिंग इवेंट (टीचिंग महिला) में अर्चना सिंह ने बाजी मारी।
1600 मीटर छात्राओं के वर्ग की दौड़ में रहनुमा अंसारी अव्वल रही, गायत्री सिंह दूसरे और प्रियंका यादव तीसरे स्थान पर रहीं।
400 मीटर छात्राओं की दौड़ में रहनुमा अंसारी प्रथम रहीं, जया सिंह द्वितीय और अदिति पांडे तीसरे स्थान पर रहीं।
100 मीटर छात्राओं की दौड़ में रहनुमा अंसारी प्रथम तो जया सिंह द्वितीय और खुशी यादव तीसरे स्थान पर रहीं।
शिक्षकों की रस्साकशी प्रतियोगिता में आर्ट और कामर्स संकाय की संयुक्त टीम ने साइंस और विधि संकाय की संयुक्त टीम का हराया। कबड्डी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में आजाद टीम विजेता रही तो भगत सिंह टीम को उपविजेता घोषित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग में रानी दुर्गावती टीम विजेता रही तो रानी लक्ष्मीबाई टीम को उपविजेता घोषित किया गया।