अमेठीः हिंदू रक्षा समिति ने निकली आक्रोश रैली

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टर पंथियों द्वारा हमले,हत्या,लूट,आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यन्त चिंता व्यक्त करते हुए हिंदू रक्षा समिति ने आक्रोश रैली निकाली । हिंदू रक्षा समिति के सदस्यों ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देख-सुनकर पूरा देश और समाज आक्रोशित एवं दुखी है। बांग्लादेश राजनैतिक षडयंत्र दौर से गुजर रहा है। जिसमें वहां रहने वाले निर्दोष अल्पसंख्यक सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों के साथ सिक्ख , बौद्ध , जैन सम्प्रदाओं के आस्थावान नागरिको पर भी हमले किए जा रहे है। वर्तमान की बांग्लादेश की सरकार तथा अन्य एजेंसिया इसे रोकने की जगह केवल मूक दर्शक बनी हुई है। बांग्लादेश के अल्पसंख्यको को धन और धर्म तथा चरित्र की हत्या की जा रही है।

जबकि हिन्दू समाज पूरे विश्व में विद्या एंव शांति का संदेश देने वाला रहा है। दुनिया के किसी भी देश में हिन्दूओं ने कभी अराजकता नही फैलाई। शांतिपूर्ण जीवन जीने के बाद भी बांग्लादेश के अन्दर हिन्दुओं की समूहिक हत्या की जा रही है।
ऐसे में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दूओ का नेतृत्व कर रहे इस्कान के सन्यासी चिन्मयकृश्णदास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। हिन्दू रक्षा समिति अमेठी बांग्लादेश सरकार से यह आवाहन करता है कि यह सुनिश्चित करे कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आत्याचार तत्काल बंद हो तथा श्री सन्यासी चिन्मयकृश्णदास को कारावास से मुक्त करें। हिन्दू रक्षा समिति अमेठी भारत सरकार तथा अंतर्राष्ट्रीय मनवाधिकार संघ एंव सयुक्त राष्ट्र संघ से यह आवाहन करता है कि बांग्लादेष में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासो को हरसंम्भव जारी रखे तथा इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाये। आज जनपद अमेठी में सनातन हिन्दू धर्मावम्बियों के साथ सिक्ख , बौद्ध , जैन संप्रदायों के सयुक्त प्रयास के द्वारा जिसमें अमेठी के सभी व्यापारिक संगठन, समाज की सुरक्षा के लिये सदैव सतर्क रहने वाले धार्मिक संगठन, शैक्षणिक संस्था एवं सामाजिक संगठन आपसे सादर निवेदन करते हुए कहा कि बांग्लादेश के साथ साथ विश्व के उन सभीें देशों में जहाॅं हिन्दू, सिक्ख , बौद्ध, जैन अल्पसंख्यक है, उनकी शांति एंव सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक कदम है उठाने चाहिए, इसके लिए हिन्दू रक्षा समिति अमेठी और अधोलिखित सामाजिक तथा व्यापारिक संगठन आपके ऋणी रहेगें।