बीसलपुर: 6 दिन पूर्व घर से दवाई लेने निकले युवक का शव नाले से हुआ बरामद
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। नगर के मोहल्ला निवासी एक युवक 6 दिन पूर्व घर से अपनी मां से रुपए लेकर दवाई लेने की बात कह कर निकाला। इसके बाद वह आज तक घर नहीं पहुंचा था। इसके बाद परिजनों ने बीसलपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वही आज सातवें दिन युवक का शव नगर के एक नाले से शव बरामद हुआ है।
बीसलपुर नगर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी संजय कुमार गंगवार उर्फ पप्पू पुत्र लक्ष्मण प्रसाद गंगवार उम्र 40 वर्ष 26 तारीख को अपने घर से मां से रुपए लेकर दवाई लेने की बात कह कर निकाला था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। तब परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने युवक को रिश्तेदारी व आस पास में काफी तलाश किया किंतु पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने 28 तारीख को बीसलपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद युवक की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं आज सोमवार को सुबह राहगीरों ने बीसलपुर रामलीला रोड पर स्थित मनोज ट्रेडर्स के पास से बह रहे एक नाले में युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नाले से बाहर निकाल कर कार्यवाही पूर्ण करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।