उन्नाव: बेटे की मौत का आरोप गाँव की महिला पर पिता ने लगाये
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जनपद के बारा सगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोज कुमार पुत्र स्व बिंदा प्रसाद निवासी मनीखेड़ा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरा पुत्र अर्जुन कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष जो कि पिछले कुछ दिन पहले बीमार चल रहा था उसका मेरे द्वारा इलाज कराया जा रहा था। दिनाँक 11.11.2024 को गाँव की ही कृष्णा देवी पत्नी शिवकुमार लोधी ने कानपुर हैलट अस्पताल बिना घर के परिजनों को बताए ले गए और वहाँ पर कृष्णा देवी ने अर्जुन का 350मिली खून निकलवाया और अपने बीमार लड़की को चढ़ावा दिया इसके बाद खून निकलवाने के बाद बीमार लड़की के परजनों ने अर्जुन को दारू पिलाई दो दिन बाद उसकी हालत गंभीर हो गयी और घर आया तो इस गंभीर हालत को लेकर प्रार्थी ने उसे नित्या हॉस्पिटल फिर अश्ववी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और जवाब होने पर अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया पर दिन प्रतिदिन उसकी हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और परिवार के जीवन यापन में उसकी अहम भूमिका थी। न्याय को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।