निघासन खीरी: विशालकाय जामुन का पेड़ गिरने से क्षत विक्षत हुई बस, चोटिल हुए स्कूली बच्चे

0

 

विधान केसरी समाचार

निघासन खीरी। निघासन तहसीलक्षेत्र की पलिया रोड पर बौधिया क्रेशर के पास एक विशालकाय जामुन का पेड़ अचानक गिर गया, जिससे एक स्कूली बस और एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए,हादसा सोमवार की सुबह हुआ जब एडमॉन्टन पब्लिक स्कूल पलिया की बस बम्हनपुर से बच्चों को बैठाकर जा रही थी। बस में ड्राइवर के अलावा तीन स्कूली बच्चे – आराध्या श्रीवास्तव कक्षा 7, भावना श्रीवास्तव कक्षा 6 तथा युवराज श्रीवास्तव कक्षा एक – सवार थे।

बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बस ड्राइवर प्रमोद कुमार और 13 वर्षीय हिमांशु गुप्ता निवासी बौधिया कलां की हालत गंभीर बताई जा रही है,स्कूली बस के ड्राइवर ने काफी बचाव किया, मगर बस पेड़ की चपेट में आ गई और पास में लगे एक खंभे से टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मझगई थाने की पुलिस ने सभी घायलों को निघासन सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हिमांशु गुप्ता और बस ड्राइवर प्रमोद कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।यह हादसा निघासन क्षेत्र में हुई एक बड़ी दुर्घटना है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस और स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।