बाराबंकीः व्यवसायी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप बाबू नही रहे
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं साकेत मिष्ठान भण्डार के संस्थापक भाई प्रताप सिंह कांग्रेस पार्टी के समर्पित वरिष्ठ नेता थे। उनके आकस्मिक निधन से पार्टी को गहरी क्षति पहुंची है। उन्होनें कोषाध्यक्ष के रूप में पार्टी को संगठित और सशक्त बनाने में महत्वपूर्णं भूमिका निभाई। वे अपने विनम्र स्वभाव दूरदर्शी नेतृत्व और अनुशासन के लिये जाने जाते थे। उन्होनें न केवल पार्टी को मजबूत किया बल्कि अपने सिद्धान्तों और सेवा से युवाओं को प्रेरित भी किया है। हम कांग्रेस परिवार के साथ उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हैं और स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह के परिवार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं, और परमपिता परमात्मा से यह प्रार्थना करते हैं कि वो उनके परिवार को इस महान दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करे।
उक्त बातें पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने अपने ओबरी आवास पर कांग्रेस पार्टी के समर्पित वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह के निधन पर उनके अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हरख ब्लाक के मानपुर में सम्पन्न होने के पश्चात अपने ओबरी आवास पर आयोजित शोकसभा में शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कही।
पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने पूर्व कोषाध्यक्ष स्व0 प्रताप सिंह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया की, मूल रूप से विकास खण्ड हरख के ग्राम मानपुर के निवासी प्रताप सिंह की आयु लगभग 82 वर्ष थी उनके तीन पुत्र तथा दो पुत्रियां है। और उनके तीनों बेटे साकेत मिष्ठान भण्डार, साकेत बेकरी तथा साकेत हार्डवेयर की दुकानों के मालिक हैं, स्व0 प्रताप बाबू लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे और वो पार्टी के हर कार्यकर्ता से पारिवारिक रिश्ता बनाकर चलते थे। उनकी कमी मेरी व्यक्तिगत क्षति है उनका योगदान हमेशा याद रक्खा जायेगा।
पूर्व कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह के निधन पर आयोजित शोकसभा में अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि, हमारी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष बाबू प्रताप सिंह का निधन पार्टी और समाज की अपूर्णींय क्षति है उनका जीवन सादगी और सेवा का आदर्श था उनके आदर्शों और योगदान को कांग्रेस पार्टी कभी नहीं भूलेगी।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष दिवंगत प्रताप सिंह के अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मानपुर में तथा उनकी याद में ओबरी सांसद आवास पर आयोजित शोकसभा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, अजीत वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, देवेन्द्र प्रताप यादव, के0सी0 श्रीवास्तव, सैय्यद सुहेल अहमद, राम हरख रावत, अजय रावत, गोपी कनौजिया, जसवन्त यादव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रितेश रावत, शशांक तिवारी, जितेन्द्र वर्मा, बाबा सन्तशरण वर्मा, मोहम्मद अकरम, फरीद अहमद, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी, कमल भल्ला, शिव बहादुर वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजनों ने शामिल होकर 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।