प्रतापगढः राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद जी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 की सफलता हेतु जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन अपर जिला जजध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर अपर जिला जजध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैंक अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बैंक ऋण एनपीए जो राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्मिलित किए जा सकते हैं ऐसे मामलों का अधिक से अधिक चिन्हीकरण किया जाए ताकि लोगों को ऋण से छुटकारा मिले एवं बैंकों को एनपीए ऋण की धनराशि वापस दिलाई जा सके। बैठक में एलडीएम गोपाल शेखर झा समेत सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।