लखनऊ: नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ! पिछले माह राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में एक नाबालिक युवती के साथ 2 अभियुक्तों ने निर्वस्त्र कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया था और नाबालिक युवती को धमकी देते हुए फरार हो गए थे। इस संबंध में युवती द्वारा हिम्मत करते हुए परिजनों के साथ अभियुक्त सतीश त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय शिवराम त्रिवेदी निवासी ग्राम जाम मुबारकपुर थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी 25 वर्षीय व एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिनको थाना गोमती नगर पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा था।

मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्तों सतीश त्रिवेदी व एक अज्ञात युवक (जो कि बाल अपचारी था) को थाना गोमती नगर पुलिस ने गोमती नगर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सतीश त्रिवेदी के साथ गिरफ्तार बाल अपचारी को थाना गोमती नगर पुलिस ने संरक्षण में ले लिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से थाना प्रभारी गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी, एसआई मारूफ आलम व सतीश खरवार शामिल थे