प्रयागराजः जिलाधिकारी ने अलोपीबाग में मां त्रिपुरसुंदरी अलोपशंकरी में बन रहे कॉरिडोर का निरीक्षण किया
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने महाकुंभ- 2025 व पर्यटन विकास के दृष्टिगत अलोपशंकरी देवी मंदिर एवं मन कामेश्वर मंदिर में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण व अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वहां पर हो रहे कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से करने के साथ फिनिशिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने वहां पर कराए जा रहे कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कार्यों की नियमित जाँच कराते हुए गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने काम की शिफ्ट व मैनपावर बढ़ा कर कार्य को निर्धारित समय में ही अवश्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।