बीसलपुरः युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीट नाशक दवा पी, हालत बिगड़ी

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। खेत देखने गये युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीट नाशक दवा खा ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने आनन फानन में युवक के नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।

भुता थाना क्षेत्र के गांव इटौलिया निवासी कुलदीप पुत्र भंवरपाल अपने खेत में खड़ी फसल में दवा लगाने के लिए देखने गया था। अचानक उसने कीटनाशक दवा खा ली। जिससे उसकी हालत बिड़ गयी। आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोगों ने मामले की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन खेत पर पहुंच गये और उन्होंने यवक को नगर के सरकारी अस्पताल में भती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।