पीलीभीतः हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। मैं तुमसे जुदा कब हॅू मैं तुमसे खफा कब हूॅं जिया हूं मैं जिन्दगी तुम्हारी अपनी जिया कब हूॅं क्यू समझते हो दुशमन मुझे ये रिश्ता निभाया है तुमने मै दुशमन तुम्हारा बना कब हूॅं। जी हां बात आज बांगलादेश की करते हैं जहां से आ रही मौजूदा तस्वीरें और खबरें यहां भारत में बैठे धर्मनिरपेक्ष व्यक्तियों को भी एक बारगी सोंचने पर मजबूूर कर जाती है कि क्या उनका किसी भी पक्ष में न खड़े होना कहीं गलत तो नहीं। आखिर क्यू धर्म के नाम पर दुनिया में इंसान बंटा हुआ है, धर्म विशेष के नाम पर जब कटरता हावी हो जाती है तो दूसरे धर्म के अनुयायिओं का वहां रहना कितना मुहाल हो जाता है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण पड़ोसी देश बांग्लादेश में दिखाई पड़ रहा है। यहां स्पष्ट करते चलें कि हम न तो पूरे देश को और देश के सभी लोगों को इसका दोषी मानते हैं अपितु हर देश में ये कुकर्म कुछ चुनिंदा लोग ही करते हैं, और ऐसा भी कदापि नहीं है कि आपने देश में ऐसे लोग नहीं हैं परन्तु हमारे देश की सरकारें ऐसे उदण्डियों और उपद्रवियो का साथ कभी नहीं देती हैं, मगर पड़ोसी देश बंगलादेश की मौजूदा सरकार ऐसे समाज के दुश्मनों के साथ खड़ी है और साथ मिलकर वहां रह रहे धर्म विशेष से इतर अल्पसंख्यक आबादी के बाशिंदों का जीना मुहाल कर रही है, उस देश बंगलादेश में वहां के अल्पसंख्यक यदि अपने उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ खुद के लिए आवाज उठाएं तो उनके समक्ष अन्ततः मृत्यु आंलिगन ही अन्तिम मार्ग रह जाता है।

ऐसे में हमारे देश और देशवासियों का धर्म बन जाता कि उस मुतमइन हो चुके देश के सियासतदानों को आईना दिखाएं और अपनी सरकार के माध्यम से साम दाम दण्ड भेद हर उपाय से वहां उत्पीड़ित हो रहे अपने जैसे भाई बहनों के इंसाफ और न्याय के लिए प्रयास करें।

हमेशा की भांति इस कार्य में भी हिन्दू महासभा एक बार फिर सबसे पहले आगे आयी है, और बांगलादेश के मुतमइन रवैये को आईना दिखाते हुए मानवता का पाठ सिखाया है। जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि पड़ोस के देश बांगलादेश में रहा रहा हिन्दू भी हमारा ही भाई है और सिर्फ इस लिए कि आपके देश में आपकी आबादी अधिक है और हमारे भाई अल्पमत में आप द्वारा हमारे भाईयों को उत्पीड़ित करना सरासर मानवता की हत्या है, इतना ही नहीं हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो जिसमें तिरंगे का अपमान दर्शाया गया है को लेकर अपने आक्रोशित कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हुए परिस्थियों के मद्देनजर पंकज ने अपने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि उनको भारत के नेतृत्व के साथ बांगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बांगलादेश की सरकार से वर्ता करनी चाहिए और इस प्रकरण में मध्यस्ता कर वहां के हिन्दु की रक्षा करें।