लखीमपुर खीरी: डीएम और सीडीओ ने ग्राम पंचायत जंगल नं0 11 का किया दौरा, विकास कार्यों का लिया जायजा
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । जिला अधिकारी (डीएम) दुर्गा शक्ति नागपाल और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने मंगलवार को ग्राम पंचायत जंगल नंबर 11 का दौरा किया। उन्होंने गांव और विद्यालय में निरीक्षण कर विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति का आकलन किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने ‘0 प्रॉपर्टी’ योजना के पांच लाभार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ मिलने की स्थिति का आकलन किया और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ‘सेल्फी विद जियो टैग’ कार्यक्रम के तहत फोटो ली। डीएम ने इस पहल को प्रशासन और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
विद्यालय में निरीक्षण के दौरान डीएम ने शौचालयों की स्थिति और पानी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को स्वच्छ पानी और साफ-सुथरे शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं तुरंत मुहैया कराई जाएं। इसके अलावा, डीएम ने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरतमंदों को कंबल वितरण के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
इस दौरे में डीपीआरओ, वीडीओ पीयूष सिंह, ग्राम प्रधान उमा देवी, प्रधान प्रतिनिधि तेज लाल निषाद और सचिव बंधु राम राणा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने डीएम और सीडीओ के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस सक्रियता से गांव के विकास कार्यों में तेजी आएगी।