लखनऊ: चलती ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान पर हांथ साफ करने वाला गिरफ्तार, कब्जे से 80,000- रुपए के चोरी के 5 मोबाइल फोन बरामद
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरीध्लूट/जहर खुरानीध्मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम विकास पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना जीआरपी सुलतानपुर की गठित टीम द्वारा पेशेवर चोर जुनैद पुत्र इरशाद निवासी मण्डोला जेल के पास झुग्गी झोपड़ी जमुना पार थाना नन्द नगरी पुरानी दिल्ली उम्र करीब 22 वर्षीय को रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के र प्लेटफार्म नं0 04 पूर्वी छोर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त 5 अदद मोबाइल (कुल कीमती 80,000-रुपये) बरामद।
थाना जीआरपी द्वारा अभियुक्त से पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि अभियुक्त भीड़ भाड़ वाली ट्रेनों को चिन्हित कर चलती ट्रेन व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों व स्टेशन पर रूकने वाले यात्रियों का सामान व मोबाइल फोन चोरी कर रेलवे स्टेशने पर आने जाने वाले यात्रियों को सस्ते दामों पर चोरी का फोन व सामान बेच देता था। गिरफ्तार करने वाली थाना जीआरपी सुलतानपुर से उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय व रमाकान्त यादव शामिल थे, वहीं आरपीएफ पोस्ट सुल्तानपुर से शमीम विन मोइन सिद्दीकी व नमन कुमार शामिल थे।