दिनेश पाण्डेय ब्यूरो
सोनभद्र। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया गया है कि हज यात्रा 2025 हेतु जनपद सोनभद्र के चयनित हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु हज कमिटी आफ इंडिया सर्कुलर-15, 03 दिसम्बर,2024 के क्रम में इच्छुक अभ्यर्थीयों से प्रशिक्षक पद हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक हज कमेटी आफ इंडिया के वेबसाइट पर दिनांक 04 दिसम्बर2024 से अंतिम तिथि 13 दिसम्बर,2024 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है, आवेदक की आयु 30 नवंबर 2024 को न्यूनतम 25 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष निर्धारित है, साथ ही आवेदक को विगत 5 वर्ष में हज की यात्रा किया होना चाहिए एवं अंग्रेजी/हिंदी/उर्दू एवं स्थानीय भाषा का जानकार होना चाहिए, साथ ही हज एवं उमराह के अरकानों के क्रियान्वयन की जानकारी तथा हज की यात्रा हेतु अपेक्षित अनुभव रखने वाला व्यक्ति आवेदन कर सकता है। जो आवेदन सही पाए जायेंगे उनका साक्षात्कार/लिखित परीक्षा उ०प्र० राज्य हज समिति द्वारा दिसम्बर 2024 के तीसरे सप्ताह में कराया जायेगा तथा जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में दिल्ली में 02 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी।