Sonebhadra: बांग्लादेश मे 4 माह से हिन्दुओं की हत्या को लेकर हिन्दू रक्षा समिति द्वारा “महामहिम राष्ट्रपति” के नाम डीएम को ज्ञापन सौपा।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

भारत के कुछ देशद्रोही राजनेता भारत में भी बांग्लादेश घटना की पुनरावृत्ति करने की धमकी दे रहे है।

सोनभद्र। हिन्दू रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष नर सिंह त्रिपाठी के नेतृत्व में सोनभद्र जिले के दर्जनों सामाजिक संगठनों के द्वारा बंग्लादेश मे हिन्दुओं के प्रति हिंसा और अत्याचार एवं गणमान्य नागरिकों साधु संन्तो की गिरफ्तारी के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। उक्त अवसर पर नर सिंह त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश मे सरकार के तख्ता पलट के बाद लगातार विगत 4 माह से हिन्दुओं की हत्या हो रही है माताओं बहनों का मांग भंग किया जा रहा है, हिन्दुओं की सम्पत्ति लूटपाट की जा रही है। हिन्दू समाज का नेतृत्व कर रहे गणमान्य नागरिक साधुसन्तो का उत्पीड़न गिरफ्तारी की जा रही है, बांग्लादेश के अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार से पूरे विश्व का हिन्दू समाज आक्रोशित है भारत के कुछ देशद्रोही राजनेता भारत में भी बांग्लादेश घटना की पुनरावृत्ति करने की धमकी दे रहे है। जो चिन्ता का विषय बना हुआ है।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप मे उपस्थित सुविख्यात कथावाचक दिलिप कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि हिन्दु समाज पूरे विश्व मे विद्या और शांति का संदेश देने वाला रहा है। दुनिया के किसी भी देश मे हिन्दुओ ने कभी अराजकता नही फैलायी शांति पूर्ण जीवन जीने के बाद भी बांग्लादेश के अन्दर हिन्दुओं की सामुहिक हत्या की जा रही है। वहां के शासन एवं प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान नही कि जा रही है ऐसे मे हिन्दू समाज अनाथ हो गया है, वहां की कानून व्यवस्था निष्प्रभावी और शुन्य हो गयी है। ऐसी परिस्थिति में भारत का हिन्दू समाज शान्त नही बैठ सकता भारत सरकार से निवेदन है कि मुस्लिम समाज दंड की ही भाषा समझता है। बांग्लादेश के उपर दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए कुटनितिक राजनितिक और संयुक्त राष्ट्र अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकारी आयोग आदि संस्थानोंपर दबाव बढ़ाकर समस्या के समाधान हेतु कार्यवाही करना अपेक्षित है।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विद्याशंकर पाण्डेय, प्रान्त उपाध्यक्ष जनार्दन, जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष अजय सिंह, राष्ट्रीय स्वयं संघ के हर्ष जी, किर्तन जी, महेश जी, रामलगन जी व भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, रमेश मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, कृष्णमुरारी गुप्ता, नपा अध्यक्ष रुबी प्रसाद  पुष्पा सिंह, प्रमिला त्रिपाठी, प्रमिला जायसवाल अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, धनंजय पाठक, आलोक चतुर्वेदी, गणेश तिवारी, आनन्द मिश्रा, प्रसन्न पटेल सहित सैकडो की संख्या में हिन्दू समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।