जामों: छात्रा अंजू बनी एक दिन की बीईओ
विधान केसरी समाचार
जामों/अमेठी। कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी जामों शोभनाथ यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बुधवार को मिशन शक्ति के अन्तर्गत एक दिन की बी ई ओ बनी उच्च प्राथमिक विद्यालय जामों के कक्षा 8 की छात्रा कु0 अंजू ने बीआरसी जामों ,उच्च प्राथमिक विद्यालय जामों व प्राथमिक विद्यालय जामों का औचक नि आपरीक्षण किया। विद्यालय में कायाकल्प के अन्तर्गत कराए गए कार्यों, विद्यालय में स्वच्छता और बच्चों का शैक्षिक स्तर देखा। कार्मिक रजिस्टर देखते हुए विद्यालय मे आवश्यक सुधार का दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर बीईओ शोभनाथ यादव, सुशील कुमार यादव, ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक धीरेन्द्र कुमार, शिवम सिंह, अंजना सिंह, शायरा बानों, अर्चना तिवारी व सरोज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।